
दिनांक 4/05/2024 को बूँद फ़ाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से वाटर कूलर न्यायालय परिसर में स्थापित किया गया जिससे अधिवक्ताओं के साथ साथ पक्षकारो को भी इस भीषण गर्मी में शीतल जल मिल सकेगा इस हेतु माननीय एडीजे साब द्वारा उक़्त वाटर कूलर का उद्घाटन आज दोपहर 12.30 बझे रिबिन काट कर किया गया वक्त बार के अध्यक्ष राकेश प्रजापत पूर्व अध्यक्ष सी पी मेहता एडवोकेट एवं बार के समस्त अधिवक्तगण रहे उपस्थित
Author: Aawaj 24 News


