हाल ही में दिनांक 10/5/2024 को परशुराम जन्मोउत्सव है उसी के उपलक्ष में दिनांक 11/05/2024 को सर्व ब्राह्मण पंचायत का प्रोग्राम आसपुर में होने जा रहा है जिसमें सभी ब्राह्मण समाज के लोग लेंगे हिस्सा कार्यक्रम में माताये बहने कलश यात्रा निकालेगी एवं पंचायत में कई बड़े वक्ता सम्मिलित होंगे


सर्व ब्राह्मण पंचायत के लिये प्रतिनिधि मंडल गाँव गाँव जाकर निमंत्रण दे रहा है आज शाम प्रतिनिधि मंडल अदकालिया पहुँचा और गाँव को पंचायत में आने का न्योता दिया गाँव ने न्योता स्वीकार कर आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया और पंचायत में सम्मिलित होने का पूर्ण आश्वासन दिया मोके पर गाँव के बड़े बुजुर्ग एवं युवा रहे उपस्थित ।
युवाओं को दी ज़िम्मेदारी हर घर बने पंचायत का हिस्सा ।
Author: Aawaj 24 News


