
मालविया या राजकुमार किसकी होगी जीत
बांसवाड़ा – डूंगरपुर लोकसभा चुनाव 2024 दोनो जिलों की 8 विधानसभा में 72.24 प्रतिशत हुआ मतदान
घाटोल विधानसभा :- 80.85 प्रतिशत
बागीदौरा :- 76.66 प्रतिशत
बांसवाड़ा :-74.02 प्रतिशत
गढ़ी :- 75.01 प्रतिशत
कुशलगढ़ :- 69 प्रतिशत
डूंगरपुर :- 65.12 प्रतिशत
सागवाड़ा :-65.05 प्रतिशत
चौरासी :- 71 प्रतिशत
आज सभी उम्मीदवारों का भाग्य EVM में हुआ बंद जीत का ऊट किस करवट बैठेगा ये सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है इस सीट पर कई समीकरण लगाये गये है कोई नहीं बता पा रहा है कि कौन जीतेगा अब ये तो 4 जून 2024 को ही पता चलेगा कौन जीतेगा परंतु सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है
Author: Aawaj 24 News


